अब अंबाला में होगा एचआईवी का इलाज

अंबाला—विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य में हरियाणा राज्य एड्स नियंत्रण सोसायटी द्वारा प्रदेश भर में दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत सेक्टर-10 स्थित पोलीक्लीनिक में एचआईवी प्रभावित लोगों के इलाज के लिए एफआइएआरटी सेंटर स्थापित किया गया और केंद्रीय कारागार अंबाला शहर में एक जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। इस सेंटर का उद्घाटन हरियाणा राज्य एड्स नियंत्रण सोसायटी की परियोजना निदेशक डा. वीना सिंह ने किया और इस सेंटर में अंबाला के साथ-साथ यमुनानगर और कुरुक्षेत्र जिलों के एचआईवी प्रभावित लोगों को भी निःशुल्क टैस्ट व इलाज की सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!