अमरीका के अलास्का में भूकंप

एंकरेज (अलास्का) — अलास्का के एंकरेज और आसपास के क्षेत्रों में भूकंप के कई झटके महसूस किए गए। भूकंप से सड़कों और इमारतों को नुकसान पहुंचा है। यहां 7.0 और 5.7 तीव्रता वाले भूकंप के झटकों से लोगों में दहशत भर गई और वे अपने घरों से निकल कर भागने लगे। ऑफिसों में भी लोग इमारत से निकलकर भागने लगे और कुछ तो अपने डेस्क के नीचे ही छिप गए।  खबर के मुताबिक भूकंप की तीव्रता को देखते हुए शहर के दक्षिण में स्थित द्वीपों और तटीय क्षेत्रों के लिए थोड़े समय के लिए सुनामी की चेतावनी भी जारी की गई।  हालांकि सुनामी नहीं आई और तत्काल किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। भूकंप आने के बाद अमरीका के राष्ट्रपति ने आपातकाल की घोषणा की है।