अमेरिका ने अगर यूरोप में मिसाइल तैनात की तो रूस देगा जवाब: लावरोव

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा है कि अमेरिका यदि यूरोप में मध्यम दूरी परमाणु शक्ति संधि (आईएनएफ) द्वारा प्रतिबंधित मिसाइल को तैनात करेगा तो रूस जवाबी कार्रवाई करेगा। श्री लावरोव ने रविवार को कहा, “अमेरिका की कार्रवाई के कारण रूस विश्व राजनीति में उसे प्रबल प्रतियोगी मानने वालों के दबाब में है।” रूसी विदेश मंत्री ने खेद व्यक्त करते हुए कहा कि यूरोप के देश अपने हितों के खिलाफ जाकर भी अमेरिका की नीति का अनुसरण करते हैं। इसके लिए उन्होंने आईएनएफ संधि को बचाने के लिए रूसी प्रस्ताव के खिलाफ मतदान का हवाला दिया। श्री लावरोव ने कहा, “यूरोपीय संघ के देश अमेरिका के संधि से एकतरफा अलग होने पर चिंता व्यक्त कर रहे थे लेकिन इन देशों ने रूस के प्रस्ताव के खिलाफ मतदान किया।” गौरतलब है कि 21 दिसंबर को संयुक्त राष्ट्र की महासभा में रूस के आईएनएफ संधि को बचाये रखने का समर्थन करने वाले प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया गया था।