आंगनबाड़ी केंद्रों में भी बनेंगे आधार कार्ड

हमीरपुर – आधार कार्ड बनवाने के लिए अब दूरदराज क्षेत्रों के चक्कर काटने की जरूरत नहीं। नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्रों में ही जल्द आधार कार्ड बनवाने की सुविधा मिल जाएगी। इसके लिए आंगनबाड़ी वर्कर्ज को प्रशिक्षित करने की योजना तैयार की गई है। अब आंगनबाड़ी केंद्रों में लोगों के आधार कार्ड बनेंगे। अब तक आधार कार्ड बनवाने से वंचित लोगों को बहुत जल्द नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्रों में यह सुविधा मिलने जा रही है। इसके लिए केंद्र व प्रदेश सरकार ने पहल शुरू कर दी है। केंद्र व राज्य की टीम मिलकर आंगनबाड़ी वर्कर्ज को आधार कार्ड बनाने की ट्रेनिंग देगी। हमीरपुर की आंगनबाड़ी वर्कर्ज को भी जल्द प्रशिक्षण दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि टीम ने प्रशिक्षण देना शुरू कर दिया है। प्रदेश के दो जिलों कांगड़ा और मंडी में प्रशिक्षण दिया गया है। बहुत जल्द अन्य जिला में भी प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद आंगनबाड़ी वर्कर्ज ही आंगनबाड़ी केंद्र में आधार कार्ड बना देंगी। बता दें कि वर्तमान में सभी का आधार कार्ड होना अनिवार्य है। हर महत्त्वपूर्ण कार्य में इसकी अहम भूमिका है। इसी के चलते सभी के आधार कार्ड बनाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग में भी नवजात के पैदा होने पर ही आधार कार्ड बना दिया जाता है। बड़े स्तर के अस्पतालों में इस तरह की व्यवस्था की गई है। खासकर मेडिकल कालेज में बच्चे के जन्म के साथ ही आधार कार्ड बना दिया जाता है। बच्चे के जन्म के करीब एक माह के भीतर आधार कार्ड घर पहुंच जाता है। हालांकि सूत्रों की मानें, तो कई बच्चों का जन्म घर पर हो जाता है। ऐसे में इन बच्चों का आधार नहीं बन पाता। बाद में परिजन भी इसे बनवाने में खास रुचि नहीं दिखाते। ऐसे में अब आंगनबाड़ी केंद्रों में ही यह सुविधा प्रदान की जाएगी। आंगनबाड़ी वर्कर्ज अपने अधिकार क्षेत्र में पैदा होने वाले बच्चे की पूरी जानकारी रखेंगी। आधार कार्ड से वंचित बच्चों व लोगों का आधार कार्ड बनाया जाएगा। आंगनबाड़ी में सुविधा मिलने से लोगों को काफी राहत होगी। लोगों को आधार बनवाने के लिए दूर-दराज नहीं जाना पड़ेगा। आंगनबाड़ी वर्कर्ज को दिल्ली व शिमला की टीम आकर प्रशिक्षण प्रदान करेगी। वर्कर्ज को आधार कार्ड बनाने की पूरी विधि बताई जाएगी। पूरी तरह प्रशिक्षित होने के बाद आंगनबाड़ी में कार्य शुरू होगा।