आज साफ मौसम में सरकार का जलसा

धर्मशाला – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली साफ मौसम में होगी। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने गुरुवार को मौसम साफ रहने की संभावना जताई है। हालांकि जिला कांगड़ा सहित धर्मशाला को शुष्क ठंड ने अपनी चपेट में ले लिया है। जिला मुख्यालय धर्मशाला का न्यूनतम तापमान 4.0 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जिससे सुबह-शाम के साथ-साथ दोपहर को भी सर्द हवाओं से खूब ठिठुरन हो रही है। पीएम मोदी की रैली में देश सहित प्रदेश के सर्वोच्च नेता भी भाग लेंगे। ऐसे में सर्द हवाओं को पीएम मोदी अपनी गर्जन भरी आवाज से गरमाहट लाने का काम करेंगे। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला से मिली जानकारी के अनुसार धर्मशाला का अधिकतम तापमान 14.2 और न्यूनतम 4.0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है। केंद्र ने 29 तक मौसम साफ रहने की संभावना जताई है, जबकि 30 दिसंबर को हल्की बारिश हो सकती है।