एक दिन पहले ही जैम पैक हो जाएगा कांगड़ा

धर्मशाला  — प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली व प्रदेश सरकार के एक साल के जश्न के लिए 26 दिसंबर को कांगड़ा जैम पैक हो जाएगा। दूरदराज के लोगों को एक दिन पहले बुलाया गया है, जिनके लिए विभिन्न स्थानों पर संबंधित विभाग ठहरने की व्यवस्था कर रहे हैं। करीब अढ़ाई हजार से अधिक वाहनों के लिए पार्किंग तलाशी जा रही है। इनमें एक हजार बसें और डेढ़ हजार छोटे वाहन धर्मशाला पहुंच सकते हैं। इसके लिए धर्मशाला और इसके आसपास के शैक्षणिक संस्थानों के मैदान भी पार्किंग को लिए जाएंगे, जिसके चलते यहां शैक्षणिक संस्थानों में छुट्टी करनी पड़ेगी।  बाहर से आने वाले लाभार्थी मेहमानों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए प्रशासन ने सभी संबंधित विभागों को सुविधाएं जुटाने के निर्देश दिए हैं।  कांगड़ा एयरपोर्ट से पुलिस मैदान तक सड़क किनारे व भवन संवारे जा रहे हैं। इसी बहाने वर्षों से अपेक्षित नेता जी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम के सौंदर्यकरण का भी काम शुरू हो गया है। पुलिस हर रोज रैली स्थल और आसपास के तमाम स्थानों का सुरक्षा सहित अन्य व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण कर रही है। पुलिस ग्राउंड को भी चाक चौबंद किया जा रहा है। पुलिस ग्राउंड में जिला प्रशासन अतिरिक्त कंस्ट्रक्शन करवा रहा है, जिससे प्रधानमंत्री के संबोधन भाषण और सांस्कृतिक कार्यक्रम को देखने और सुनने पहुंचने वाले लोग आराम से बैठ सकें। साथ ही जिन मुख्य द्वारों से वीआईपी, वीवीआईपी और सामान्य लोगों की एंट्री होगी, उन्हें भी संवारा जा रहा है।

पार्किंग साइट्स सिलेक्ट

बुधवार को एसडीएम धर्मेश रमोत्रा, आरटीओ डा. मेजर विशाल शर्मा और एएसपी दिनेश शर्मा की टीम ने धर्मशाला व आसपास के क्षेत्रों में करीब एक दर्जन से अधिक स्थानों पर पार्किग स्थलों का चयन किया। डीआईजी अतुल फुलझेले और एसपी संतोष पटियाल ने पुलिस स्टेडियम सहित प्रधानमंत्री के आने व जाने के रूट की तमाम व्यवस्थाओं और सुरक्षा की दृष्टि से तमाम इंतजामों का निरीक्षण किया।