एक साल में तैयार करने होंगे सोलर प्रोजेक्ट

सरकार ने 30 आवेदनों को दी मंजूरी, 12 को 7 दिसंबर तक खामियां ठीक करने का समय

 शिमला—राज्य सरकार ने 30 हिमाचलियों को यहां सौर ऊर्जा प्रोजेक्ट लगाने की अनुमति दे दी है। हाल ही में सरकारी एजेंसी हिम ऊर्जा ने 250 से 500 किलोवॉट क्षमता के प्रोजेक्टों के आबंटन को आवेदन मांगे थे, जिसमें से 30 आवेदकों को मंजूरी मिल गई है। इन लोगों को एक साल की अवधि में यहां प्रोजेक्ट लगाना होगा, जिसकी शर्त उन पर लगाई गई है। बताया जाता है कि 12 ऐसे आवेदक हैं, जिनके आवेदनों में कमी रह गई है और इस कमी को पूरा करने के लिए उनको सात दिसंबर तक का समय दिया गया है। सरकार ने 20 मेगावाट की सौर ऊर्जा क्षमता के दोहन हेतु जमीन पर लगने वाली सौर ऊर्जा परियोजना, जिसकी क्षमता 250 किलोवाट से 500 किलोवाट है, की छोटी-छोटी परियोजनाओं की स्थापना हेतु सितंबर 2018 में अधिसूचना जारी की थी। इस संदर्भ में अक्तूबर 2018 में इन परियोजनाओं को स्थापित करने हेतु ऑनलाइन आवेदन/ प्रस्ताव आमंत्रित किए गए थे,  जिसकी अन्तिम तारीख 15 नवंबर थी। अंतिम तिथि तक 117 आवेदन विभिन्न आवेदकों द्वारा अपलोड किए गए थे। योजना की शर्तों व निबंधन के अनुसार पहले आओ पहले पाओ के तहत आबंटन होना था। 20 मेगावाट की क्षमता को प्राप्त करने के लिए केवल 42 आवेदन पर विचार किया गया। 42 आवेदकों में से 30 आवेदक, जो ठीक पाए गए, उन्हें अस्थायी पंजीकरण के लिए पत्र भेज दिए गए हैं। 12 आवेदक, जिनके दस्तावेज स्पष्ट नहीं थे, उन्हें सात दिसंबर तक मूल दस्तावेज दिखाने को मौका दिया गया है। सत्यापन के उपरांत उन्हें भी प्रोजेक्ट का आबंटन कर दिया जाएगा। शेष आवेदनों को प्रतीक्षा सूची में रखा गया है। यदि आबंटित परियोजनाओं में से कोई आवेदक परियोजना लगाने में विफल रहता है, उस स्थिति में प्रतीक्षा सूची में अगले आवेदक पर विचार किया जाएगा। यदि कोई अलॉटी तैयार नहीं होगा तो उसी सूरत में आगे आवेदन पर विचार होगा। प्रदेश में बड़ी संख्या में लोग इस दिशा में आगे बढ़ने को तैयार हैं। अभी तक लोगों को इसके बारे में विस्तार से पता नहीं था लिहाजा रुझान भी नहीं था। मगर अब सरकार सबसिडी के साथ ग्रिड कनेक्टिड रूफ टॉप की भी योजना लाई हैख् जिसमें बड़ी संख्या में लोग पंजीकरण करवा रहे हैं। इसके साथ अब सोलर पावर प्रोजेक्ट लगाने को भी यहां लोगों ने रुझान दिखाया है।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!