करियर रिसोर्स

गिफ्ट रैपिंग के रूप में करियर की क्या संभावनाएं हैं?

— कुसुम शर्र्मा, नाहन

बदलते दौर में गिफ्ट लेने-देने की परंपरा काफी बढ़ गई है। यही वजह है कि रैपिंग और पैकिंग पर काफी ध्यान दिया जाता है। ऐसे में गिफ्ट पैकिंग का कारोबार काफी बढ़ा है। जन्म दिन और शादी विवाह के अलावा त्योहारों पर भी यह कारोबार अच्छा चलता है। सबसे बड़ी बात है कि बहुत ही कम लागत पर इस काम की शुरुआत की जा सकती है। इस काम में सफलता के लिए क्रिएटिविटी स्किल होना बहुत ही जरूरी है। अच्छी तरह स्थापित होने के बाद आप इस फील्ड में काफी कमाई कर सकते हैं।