जनवरी में लांच होंगे युवा अभियान के 14 कार्यक्रम

शिमला – लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पूरे देश में युवा अभियान के 14 कार्यक्रम जनवरी माह में लांच किए जाएंगे। इसका शुभारंभ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिल्ली में करेंगे। भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष विशाल चौहान ने बताया कि प्रदेश में इन 14 कार्यक्रमों को लोकसभा चुनाव की दृष्टि से जन-जन तक पहुंचाया जाएगा। युवा मोर्चा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के मार्गदर्शन में लोकसभा चुनाव के लिए इन कार्यक्रमों के माध्यम से पूरे प्रदेश में युवा अभियान कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करेगा। उन्होंने कहा कि युवा मोर्चा हर बूथ पर केंद्र व प्रदेश की जन हितैषी नीतियों को जन-जन तक पहुंचा कर आगामी चुनाव में चारों लोकसभा सीटों को जीतकर प्रधानमंत्री की झोली में डालेगा। वहीं भारतीय जनता युवा मोर्चा के सोशल मीडिया संयोजक मदन नरयाल ने प्रदेशाध्यक्ष विशाल चौहान से विचार-विमर्श कर अपने संसदीय क्षेत्र प्रभारियों की नियुक्तियां की हैं। इनमें संजीव शर्मा को शिमला, वीरेंद्र पाल मंडी, कुलदीप खजुरिया को हमीरपुर, वीरेंद्र शर्मा (शाहपुर) को कांगड़ा संसदीय क्षेत्र का प्रभारी नियुक्त किया है।