जल्द पूरी करें सीएम की घोषणाएं

पंचकूला – उपायुक्त मुकुल कुमार ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे मुख्यमंत्री द्वारा की घोषणाओं को प्राथमिकता के साथ निपटाएं। यदि कोई भी अधिकारी इस दिशा में कोताही बरतेगा  तो उसके विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी, क्योंकि सीएम एनाउंसमेंट को सरकार गंभीरता से ले रही है और अधिकारी भी विकास परियोजनाओं को पूरा करने में रूचि लें, ताकि जनता को उनका लाभ शीघ्र मिल सके। उपायुक्त मुकुल कुमार जिला सचिवालय के सभागार में सीएम घोषणाओं के समाधान के लिए अधिकारियों को जरूरी निर्देश दे रहे थे। उन्होंने नगर निगम, कृषि विभाग, जनस्वास्थ्य विभाग, खाद्य एवं पूर्ति विभाग, विकास एवं पंचायत विभाग, एचएसवीपी, महिला एवं बाल विकास, आयुर्वेदिक, सिंचाई, लोक निर्माण विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं समीक्षा की। उपायुक्त ने निर्देश दिए कि सीएम घोषणाओं को लंबित न रखा जाएं।  उन्होंने कहा कि अधिकारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने में प्रशासन की मदद करें। उन्होंने कहा कि योजनाएं तब ही सफल होंगी जब वे लोगों के कल्याणार्थ के लिए पहुंचेंगी। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा लोगों के कल्याण के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। इन योजनाओं का मुख्य उद्देश्य लोगों को होने वाली दिक्कतों को कम करना है।  उन्होंने नगर निगम की लंबित घोषणाओं की सुनवाई के लिए 11 दिसंबर को अलग से बैठक रखने के निर्देश दिए, ताकि उनकी योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की जा सके।  उन्होंने पहले लंबित परियोजनाओं की समीक्षा की और विभागाध्यक्षों को पत्र व्यवहार के साथ-साथ व्यक्तिगत स्तर पर भी संपर्क स्थापित करके पूरा करवाने को कहा। उन्होंने कहा कि पंचकूला से मुख्यालय दूर नहीं है, इसलिए अधिकारी निरंतर उच्च अधिकारियों से तालमेल बनाए रखते हुए निश्चित समय अवधि में परियोजनाओं को पूरा करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं को लोगों तक पहुंचाना अफसरों की प्राथमिकता है। इसके बाद उन्होंने जिन योजनाओं पर कार्य चल रहे हैं, उनकी समीक्षा की। इस अवसर पर एसडीएम कालका रिचा राठी, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी सहित विकास से जुड़े हुए सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!