जानवर उजाड़ेंगे फसल तो भी मिलेगा मुआवजा

हमीरपुर—पशुओं की उजाड़ के चलते खेतीबाड़ी से किनारा करने वाले किसानों के लिए अच्छी खबर है। सरकार योजना बना रही है कि यदि किसानों की फसल जंगली जानवर भी नष्ट कर देते हैं, तो भी उन्हें फसल बीमा योजना के तहत मुआवजा दिया जाए। यह जानकारी सांसद अनुराग ठाकुर ने बरोहा में किसान जागरूकता शिविर के दौरान दी। उन्होंने कहा कि सिंचाई की समस्या देखते हुए किसानों को खेती की सिंचाई के लिए सोलर वाटर पंप लगाने में भी मदद की जाएगी। इस अवसर पर कृषि उपनिदेशक युद्धवीर पठानिया, डा. कल्पना शर्मा, डा. सोमदत्त शर्मा, डा. चमन चौहान, विधायक नरेंद्र ठाकुर, पूर्व विधायक बलदेव शर्मा, राकेश ठाकुर, अजय शर्मा, प्यारे लाल शर्मा, देशराज शर्मा, वीना शर्मा, विजय पाल सोहारू, नरेंद्र अत्री, राज कुमारी, जिला उपाध्यक्ष आदर्श कांत, बीडीसी उपाध्यक्ष सुरेश सोनी, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अभयवीर लवली सहित विभिन्न विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!