जीत के करीब पहुंचकर चूका पंजाब

हैदराबाद। पंजाब ने हैदराबाद से मिले 338 रन के लक्ष्य का साहसिक ढंग से पीछा किया, लेकिन वह रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी मैच में मंगलवार को जीत के करीब पहुंचकर चूक गया और मैच ड्रॉ समाप्त हुआ। पंजाब ने मैच ड्रॉ समाप्त होने तक आठ विकेट पर 324 रन बनाए। ड्रॉ होने के समय पंजाब लक्ष्य से 14 रन दूर था। मैच आखिरी गेंद तक खिंचा और दोनों टीमों की सांसे थमी रहीं। हैदराबाद को पहली पारी की बढ़त के आधार पर तीन अंक मिले, जबकि पंजाब के हिस्से में एक अंक आया।