डोभाल पर पाक मंत्री का बेतुका बयान

नई दिल्ली — आतंकियों को सरंक्षण देने वाला पाकिस्तान भले ही बड़ी-बड़ी बातें करें, पर जब कार्रवाई की बात की जाए तो वह बेतुकी बातें करने लगता है। ऐसा ही हुआ जब पाकिस्तान के सूचना एवं प्रसारण मंत्री फवाद चौधरी से पूछा कि क्या आतंक के खिलाफ कठोर कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद को भारत को सौंपेगा। इस सवाल के जवाब में चौधरी ने बेतुका बयान दिया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान क्यों अपने नागरिक को भारत को सौंपेगा? इस लिहाज से तो राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल को पाकिस्तान को सौंपना चाहिए। बता दें कि पाकिस्तान जिसे अपना नागरिक बता रहा है वह सैकड़ों मासूमों की हत्या के लिए जिम्मेदार है। भारत, अमरीका समेत संयुक्त राष्ट्र ने भी उसे आतंकी घोषित कर रखा है।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!