नोएडा में सार्वजनिक स्थल पर नमाज पढ़ने पर रोक

नोएडा नोएडा पुलिस ने कंपनियों को नोटिस भेजकर कहा है कि उनके कर्मचारी सार्वजनिक स्थलों या पार्क में नमाज न पढ़ें। एसएसपी डा. अजय पाल शर्मा ने कहा कि नमाज पढ़ने से पहले इजाजत लेनी होगी। हालांकि एसएसपी ने साथ ही साफ किया कि यह आदेश सिर्फ नमाज से जुड़ा नहीं है। सार्वजनिक स्थलों या पार्क में किसी भी धार्मिक आयोजन के लिए इजाजत लेना जरूरी है। इसके लिए सिटी मजिस्ट्रेट की अनुमति लेना आवश्यक है। एसएसपी ने कहा कि सेक्टर 58 स्थित कंपनियों के कर्मचारी शुक्रवार को अथॉरिटी पार्क में नमाज पढ़ते हैं। अधिकारियों से कहा गया है कि ऐसा बंद करवाया जाए। अनुमति मिलने के बाद ही लोग वहां नमाज पढ़ सकेंगे। अगर बिना इजाजत कोई कर्मचारी नमाज पढ़ते मिलता है तो कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि पिछले दिनों गुरुग्राम में सार्वजनिक जगहों पर नमाज पढ़ने को लेकर बवाल हुआ था। हरियाणा के सीएम खट्टर की टिप्पणी भी सामने आई थी कि नमाज बाहर नहीं ईदगाह या मस्जिद में ही पढ़ी जानी चाहिए।