पंचकूला में विधिक जागरूकता शिविर

पंचकूला  – जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की ओर से लोगों को उनके अधिकारों एवं कर्तव्यों के अतिरिक्त घिनौने अपराध से पीडि़त पात्रों को सरकार की ओर से दी जाने वाली सहायता के बारे में जागरूक करने के लिए चालू माह दिसंबर में कानूनी साक्षरता शिविर आयोजित किए जाएगें। इन शिविरों को सुचारू ढंग से संपन्न करवाने के लिए पैनल एडवोकेट के साथ साथ पैरोलिगत वांलटिंयर की ड्यूटी लगाई गई है। इस सबंध में जानकारी देते हुए मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं प्राधिकरण के सचिव विवके गोयल ने बताया कि 10 दिसंबर को सैक्टर-20 स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल, 11 दिसंबर को सैक्टर-12, स्थित सार्थक स्कूल, 13 दिसंबर को राजकीय कन्या विद्यालय बरवाला में कानूनी साक्षरता शिविर लगाए जाएगें।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!