परवाणू में नशा माफिया की शामत

परवाणू – परवाणू पुलिस द्वारा एक सप्ताह से नशा माफिया पर कसी गई नकेल का रंग दिखता नजर आ रहा है। तीन दिन के दौरान ही पुलिस ने नशा माफिया पर शिकंजा कसते हुए नशा तस्करों को गिरफ्त में लेने में कामयाबी हासिल की है। परवाणू को नशा माफिया का हब माना जाता है व यही से नशीले पदार्थों की खेप नशा तस्कर ऊपरी हिमाचल तक पहुंचाते हैं। ऐसे में नशा माफिया पर कसे गए शिकंजे से नशा माफिया में हड़कंप मच गया है। सोलन से अस्थायी तौर पर परवाणू के थाना प्रभारी आए श्याम तोमर ने विशेष अभियान के तहत पुलिस कर्मियों को इस बारे में सख्त निर्देश दिए हैं, जिसके चलते पुलिस को कामयाबी भी हासिल हुई है। अब तक पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के दौरान पुलिस ने अमर वर्मा पुत्र भगवान दास निवासी कंडाघाट से 4.22 ग्राम हेरोइन, सुरेश कुमार पुत्र वीर बहादुर से 435 ग्राम भुक्की, जबकि खेड़ा सीताराम कालका निवासी देवेंद्र पुत्र मंगत राम से 17 ग्राम चिट्टा पकड़ने में सफलता हासिल की है। परवाणू नशा माफिया का हब माना जाता है, जिसके चलते नशे को लेकर यह क्षेत्र अति संवेदनशील है।

तीन दिन में तीन तस्कर किए काबू

थाना प्रभारी श्याम तोमर का कहना है की परवाणू पुलिस की नशा माफिया के प्रति मुहिम जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि ज्वाइन करते ही पुलिस स्टाफ को निर्देश दिए गए थे कि नशा माफिया के खिलाफ कोई भी लीड मिले, तो तुरंत कार्रवाई की जाए। तीन दिन में तीन तस्कर काबू किए गए हैं।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!