पहाड़ों पर बर्फ, मैदानों में बारिश से कांपा चंबा

चंबा —पिछले तीन दिन से पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी एवं मैदानांे में  बारिश से पहाड़ी जिला चंबा पूरी तरह से ठिठुरन भरी ठंड ने जकड़ लिया है। जनजातीय क्षेत्र पांगी के अलावा भरमौर सहित जिला के अन्य दुर्गम एवं मध्यम पहाड़ी क्षेत्रों में गिरी बर्फ से लोग घरोंे में ही कै द हो गए हैं। वहीं, मैदानी क्षेत्रोें में भी पड़ रही जाड़े की ठंड से सड़क पर लोगांे की आवाजाही बंद हो गई है, जिससे अब यह मार्ग सूने हो गए हैं। ठंड की स्थिति में दो किलोमीटर के सफर में भी लोग गाडि़यांे का सहारा लेने लगे हैं। इसके साथ ही दिनभर कार्य करने के बाद लोग ठिठुरन ठंड में कहीं  रुकने की बजाए सीधा घरों में पहुंच रहे हैं।  उधर बुधवार को भी पहाड़ी जिला चंबा मंे दिनभर मौसम खराब रहा। पहाड़ों पर बर्फबारी के साथ मैदानांे में रुक-रुक कर हल्की बारिश हुई, जिससे स्कूली छात्रों सहित अन्य लोगों को भी गंतव्य पहुंचने में परेशानियों का सामना करना पड़ा है।  उधर, मौसम विभाग ने गुरुवार को भी जिला के पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी के साथ मैदानों में बारिश की आशंका जाहिर की है।