पाक को एशिया कप 2020 की मेजबानी, बीसीसीआई को ऐतराज

नई दिल्ली-  सितंबर, 2020 में होने वाले एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को मिली है। बीसीसीआई ने पाक से कहा है कि वह इस टूर्नामेंट के आयोजन स्थल में बदलाव करे। भारत को एशिया कप-2018 की मेजबानी मिली थी, लेकिन इसे बाद में यूएई शिफ्ट किया गया। अब पाकिस्तान से भी इसके लिए कहा जा रहा है। बीसीसीआई ने कहा कि पाकिस्तान में जाकर खेलने का तो सवाल ही नहीं उठता। ऐसे में मेजबान देश को वैकल्पिक इंतजाम करने को कहा गया है। भारत और पाकिस्तान के खराब संबंधों के चलते ही एशिया कप 2018 का आयोजन भारत से यूएई शिफ्ट किए गए हैं। ऐसे में लग रहा है कि 2020 का टूर्नामेंट में भी यूएई में खेला जाएगा।