प्रवासी पक्षियों से गुलजार हुई पौंग झील, अब तक पहुंचे 50 हजार परिंदे।

नगरोटा सूरियां — पौंग झील प्रवासी पक्षियों से गुलजार हो गई है। अब तक झील में 52 प्रजातियों के 50 हजार से अधिक प्रवासी पक्षी पहुंच चुके हैं। वन्य प्राणी विभाग के डीएफओ कृष्ण कुमार ने बताया कि विभाग द्वारा पौंग झील के एरिया में 4 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जो हर आने जाने वाले व्यक्ति पर नजर रख रहे हैं । एक सीसीटीवी कैमरा झील के बीच रैंसर टापू में भी लगाया गया है, अब जो भी आएगा वह पहले एंट्री गेट पर अपनी रजिस्ट्रेशन करवाएगा। अब तक झील में 15 हजार से अधिक बार हेडेड गीज नाम के प्रवासी पक्षी सबसे अधिक हैं। इसके अलावा नॉरदर्न पेंटल, कॉमन कूट, कामन पौचाट आदि पक्षी बड़ी संख्या में देखे जा सकते हैं। डीएफओ ने बताया कि दिसंबर माह के अंत में इन पक्षियों की संख्या और भी बढ़ जाएगी और यह आंकड़ा एक लाख से अधिक हो सकता है। विभाग जनवरी में इन पक्षियों की गणना करेगा।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!