बीडीओ ऑफिस कर्मी का कारनामा

स्वारघाट में खुद ही साइन कर जड़ दी मुहर

स्वारघाट  – जिला बिलासपुर के विकास खंड स्वारघाट में कार्यरत एक कर्मचारी द्वारा सर्टिफिकेट पर बीडीओ के फर्जी हस्ताक्षर और मुहर लगाकर लोन देने वाली एक कंपनी से करीब छह लाख लोन लेने का प्रयास करने किया है। कर्मचारी द्वारा किए गए इस फर्जीबाडे़ का पर्दाफाश उस समय हुआ, जब बीडीओ स्वारघाट को उक्त कंपनी की तरफ से वैरिफिकेशन कॉल आई और उक्त सर्टिफिकेट पर बीडीओ के हस्ताक्षर जाली पाए गए। इस बाबत कार्यकारी बीडीओ स्वारघाट की तरफ से पुलिस थाना स्वारघाट में लिखित शिकायत दर्ज करवाई गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार विकास खंड कार्यालय स्वारघाट में सीनियर असिस्टेंट के पद पर कार्यरत एक कर्मचारी ने आयु प्रमाणपत्र पर बीडीओ के जाली हस्ताक्षर व मुहर लगाकर एचडीबी फाइनांशियल सर्विसेज लिमिटेड के बिलासपुर कार्यालय में लोन के लिए आवेदन किया था। इसके बाद कंपनी द्वारा उक्त प्रमाण पत्र  के  सत्यापन हेतु बीडीओ स्वारघाट से दूरभाष पर सपर्क किया तो उन्होंने इस सब से इनकार किया। बीडीओ ने अपने व्हाट्सऐप नंबर पर उक्त प्रमाण पत्र को मंगवाया और पाया कि प्रमाण पत्र पर उनके फर्जी हस्ताक्षर किए गए हैं और उस पर उनकी मुहर भी लगी हुई थी। बीडीओ ने बताया कि प्रमाण पत्र जिस दिन जारी किया गया है,उस दिन वह कार्यालय में मौजूद ही नहीं थे। बता दें कि प्रमाण पत्र पर पहली दिसंबर की तिथि अंकित है और इसी दिन उसने अपने दस्तावेज लोन के लिए उक्त कंपनी को दिए थे। उक्त प्रमाण पत्र में हाई कोर्ट द्वारा फिजिकली हैंडीकैप्ड पर्सन के लिए नौकरी में  दो साल की एक्सटेंशन देने की बात भी की गई है।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!