रहस्यमय धमाके से कांपा डैहर

घर-बार छोड़ भागे लोग, चारों ओर अफरा-तफरी का आलम

डैहर – क्षेत्र में कड़ाके की सर्दी के बीच बुधवार शाम करीब आठ बजे जब डैहर क्षेत्र व आसपास के गांव में लोग खाना खाने व घरों में आराम कर रहे थे तो एकाएक एक बार फिर दो महीनों के बाद डैहर क्षेत्र में  जोरदार धमाके की पुनरावृत्ति हुई। जोरदार धमाके की आवाज व कंपन से लोगों के घरों की चांदरनुमा छतों व पक्के घरों में रखी चीजें हिलने लगी, चारों ओर अफरा-तफरी का मौहाल बना रहा। कई जगह तो लोग रहस्यमय धमाके की आवाज सुनकर घरों के बाहर निकल आए और दूरभाष पर एक दूसरे से धमाके की वजह के बारे में जानकारी हासिल की गई। हालांकि मंगलवार को हुए जोरदार धमाके से क्षेत्र में  जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है, लेकिन क्षेत्र में दहशत का है। सनद रहे कि इसी वर्ष दो महीने पूर्व भी बिलकुल इसी तरह के रहस्यमय धमाकों ने सुंदरनगर डैहर व आसपास के क्षेत्रों को हिलाकर रख दिया था। एक के बाद एक रहस्यमय धमाकों ने लोगों व प्रशासन की नींद उड़ा रखी थी। इसके बाद प्रशासन द्वारा मामले की तह तक छानबीन करने पर धमाकों की असली वजह भारतीय एयर स्टेशन से लड़ाकू विमानों की रूटीन अभ्यास सत्र के दौरान विमानों से निकलने वाली सुपरसोनिक तरंगों से उत्पन्न होने वाली कंपन व ध्वनि तरंगे थीं। अब क्षेत्र में करीब दो महीनों के बाद बुधवार को एक बार फिर एकाएक जोरदार धमाकों के मध्य क्षेत्र में भय व दहशत का मौहाल बना हुआ है। अब स्थानीय लोग बुधवार शाम को हुए रहस्मय धमाके को लेकर पुराने धमाके की वजह से संबंध होने, न होने को लेकर असमंजस की स्थिति में है। बहरहाल क्षेत्र में एकबार फिर रहस्मय धमाकों ने लोगो में हड़कंप मचा हुआ है और लोग काफी भयभीत नजर आ रहे हैं।