राज्यसभा ने सिंधू को बधाई दी

नयी दिल्ली – चीन में रविवार को बैडमिंटन टूर्नामेंट वर्ल्ड टूर का खिताब जीतने वाली देश की प्रतिभाशाली खिलाड़ी पी वी सिंधू को आज राज्यसभा ने हार्दिक बधाई दी। सभापति एम वेंकैया नायडू ने सोमवार को कार्यवाही शुरू करने से पहले सदन काे सिंधू की ऐतिहासिक जीत की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सिंधू ने यह खिताब जीतकर खेलों की दुनिया में देश का नाम रोशन किया है। सदन और पूरे देश को उनकी इस जीत पर गर्व है। उन्होंने कहा कि यह सदन कामना करता है कि सिंधू ऐसे ही खिताब जीतती रहें और देश का नाम रोशन करे। यह सदन उन्हें भविष्य में भी सफलता के लिए शुभकामना देता है। उल्लेखनीय है कि ओलंपिक और विश्व चैंपियनशिप की रजत विजेता पीवी सिंधू ने साल के अंतिम बैडमिंटन टूर्नामेंट वर्ल्ड टूर फाइनल्स में रविवार को खिताब जीतकर नया इतिहास रच दिया। सिंधू यह खिताब जीतने वाली पहली भारतीय हैं। सिंधू ने फाइनल मुकाबले में दूसरी वरीयता प्राप्त जापान की निजोमी ओकुहारा को एक घंटे दो मिनट में 21-19, 21-17 से हराकर खिताब जीता। सिंधू का 2018 में यह पहला खिताब है।