रूस, तुर्की सेनाएं सीरिया में समन्वय जारी रखेंगी: लावरोव

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा है कि सीरिया से अमेरिकी सेनाओं की वापसी के बाद रूस और तुर्की की सेनाएं समन्वय स्थापित कर यहां से आतंकवाद के उन्मूलन के अपने प्रयास जारी रखेंगी। श्री लावरोव ने शनिवार को रूस-तुर्की की बैठक के बाद यहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह बात कही। बैठक में श्री लावरोव, तुर्की के विदेश मंत्री मेवलुत कावुसोगलु, दोनों देशों के रक्षा मंत्री और गुप्तचर एजेंसी के प्रमुखों ने हिस्सा लिया।श्री लावरोव ने कहा कि बैठक के बाद दोनों देश संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव का सख्ती से अनुपालन और सीरिया की क्षेत्रीय प्रभुसत्ता का बिना किसी शर्त के सम्मान करते हुए अपना काम जारी रखेंगे।