रेडियोग्राफर के लिए 115 में से दो पास

हमीरपुर — हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग को रेडियोग्राफर के लिए योग्य उम्मीदवार नहीं मिल पाए। आयोग द्वारा 115 पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद सिर्फ दो को ही नौकरी मिल पाई है। इसके अलावा कोई भी रेडियोग्राफर बनने के काबिल नहीं मिला। निर्धारित किए गए 115 पदों में से 113 रिक्त रह गए हैं। सामान्य वर्ग के 48 पदों से से सिर्फ एक को ही नौकरी मिली, जबकि 47 पर किसी की नियुक्ति नहीं हुई। सामान्य बीपीएल के सभी पद रिक्त रह गए। एक भी अभ्यर्थी इन पदों के लिए योग्य नहीं पाया गया। ओबीसी सामान्य के भी सभी पद रिक्त रह गए हैं। ओबीसी सामान्य के 17 पद भरे जाने थे। इसके साथ ही कई अन्य वर्गों में तय पदों पर योग्य कैंडिडेट नहीं मिले। इस कारण 99 फीसदी पद रिक्त रह गए। हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने शनिवार को रेडियोग्राफर पोस्ट कोड-585 का फाइनल परिणाम घोषित किया। आयोग ने 115 पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे। इनमें जनरल सामान्य के 48, जनरल बीपीएल के 12, जनरल वार्ड ऑफ फ्रीडम फाइटर का एक, ओबीसी सामान्य के 17, ओबीसी बीपीएल के चार, एससी सामान्य के 23, एससी बीपीएल के चार व एससी वार्ड ऑफ फ्रीडम फाइटर का एक, एसटी सामान्य के चार व एसटी बीपीएल का एक पद भरा जाना था। इसके लिए 451 आवेदन प्राप्त हुए थे। इनमें से 331 को आगामी प्रक्रिया के लिए चुना गया। इनमें से सिर्फ दो ही इन पदों के योग्य पाया गया है। इनमें से एक सामान्य वर्ग व एक एससी वर्ग के उम्मीदवार को ही नौकरी मिली है, बाकि सभी पद योग्य उम्मीदवार न मिलने के कारण रिक्त रह गए। यह जानकारी आयोग के सचिव जितेंद्र कंवर ने दी।