रेहड़ी वालों ने विधायक के समक्ष रखीं समस्याएं

खजियार—पर्यटन स्थल खजियार में रेहडि़यों के जरिए अपना कारोबार चलाने वाले कुछ लोगों ने शनिवार को  विधायक पवन नैयर से मुलाकात की। उन्होंने विधायक के समक्ष अपनी समस्याओं को भी रखा। इस दौरान विधायक पवन नैयर ने वन्य प्राणी मंडल के वनमंडलाधिकारी निशांत मंढोत्रा से बातचीत कर वस्तुस्थिति की जानकारी हासिल की।  विधायक पवन नैयर ने बताया कि खजियार के कुछ स्थानीय रेहड़ी धारक उनसे अपनी समस्याओं को लेकर मिले और उन्हें आश्वासन दिया गया कि उनकी समस्या का जल्द समाधान किया जाएगा, ताकि वे अपना रोजगार कमा सकें।  विधायक ने कहा कि इस बात का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा कि खजियार में पर्यटकों को भी दिक्कतों का सामना न करना पड़े और साथ ही जो लोग पर्यटन कारोबार से जुड़े हैं उनके व्यवसाय पर भी कोई प्रतिकूल प्रभाव न पड़े। इस दौरान विधायक ने खजियार में लोगों की समस्याएं भी सुनीं। उन्होंने लोगों को जल्द समस्याओं के हल का आश्वासन भी दिया। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को वन्य प्राणी मंडल विभाग नेे पुलिस के सहयोग से खजियार में कुछेक रेहड़ी वालों को स्थानांतरित किया था। इस मौके पर जिला भाजपा उपाध्यक्ष जसवीर नागपाल और मंडलाध्यक्ष विनोद कुमार भी मौजूद रहे।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!