‘रोमदास’ करेंगे सड़कों का सर्वे

सर्वेक्षण के लिए लोक निर्माण विभाग को मिले दो विशेष वाहन

मंडी – हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़कों का सर्वेक्षण अब आधुनिक तकनीक से किया जाएगा। प्रदेश को विश्व बैंक की एक योजना के तहत इसके लिए दो आधुनिक वाहन ‘रोमदास’ मिले हैं। उच्च तकनीक के माध्यम से सर्वेक्षण के बाद एक क्लिक मात्र से सर्वेक्षण के सभी आंकडे़ कम्प्यूटर पर उपलब्ध होंगे। इस बाबत बुधवार को मंडी में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें सड़कों के सर्वेक्षण व डाटा एकत्रित करने से संबंधित विश्व बैंक द्वारा पोषित रोमदास वाहनों तथा एचपीआरआईडीसी के बारे में जानकारी दी गई। कार्यशाला के समापन पर मुख्य अभियंता मध्य क्षेत्र केहर सिंह ने बताया कि एचपीआर आईडीसी फेज़-1 में विश्व बैंक द्वारा विभिन्न सड़कों की दशा तथा डाटा एकत्रीकरण करने के लिए दो ‘रोमदास’ वाहनों को उपलब्ध करवाया गया है। इन वाहनों में रोमदास प्रणाली स्थापित करने से डाटा को ट्रैफिक की गति से अत्यधिक शुद्धता से एकत्रित किया जाता है। इन वाहनों द्वारा एकत्रित किया गया डाटा रोड मेंटेनेंस प्रणाली के सॉफ्टवेयर में संशोधित और विश्लेषित किया जाता है। रोमदास प्रणाली के माध्यम से एकत्रित डाटा आगामी बजट बंटवारे में सरकार की सहायता करेगा। इससे सरकारी धन को खर्च करने में अधिक पारदर्शिता लाई जा सकती है। इस प्रणाली द्वारा एकत्रित किया गया डाटा वर्ष में एक बार ही एकत्रित किया जाएगा।  इसमें सड़क के किनारे बिजली के खंभे, खतरनाक वृक्ष व चिन्हित ब्लैक स्पॉट स्पष्ट दिखाई देंगे। कैंचीमोड़, अंधे मोड़ व चिन्हित ब्लैक स्पॉट को सुधारने हेतु फील्ड कर्मचारी को बार-बार सड़कों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे, जबकि प्रत्येक सड़क के जियोमैट्रिक पैरामीटर कम्प्यूटर पर ही उपलब्ध रहेंगे। कार्यशाला में मंडी क्षेत्र व कांगड़ा क्षेत्र के  कनिष्ठ व सहायक अभियंताओं को प्रशिक्षण दिया गया।