लंच तक ऑस्ट्रेलिया 190/4, भारत 233 रन पीछे

टॉस जीतकर बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलिया अपनी पहली पारी में  326 रन पर सिमट गई. इसके बाद पहली पारी खेलने उतरी टीम इंडिया 283 रन पर ऑलआउट हो गई. इस तरह पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया को 43 रनों की बढ़त मिली. दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट गंवा कर 190 रन बना लिए हैं. उस्मान ख्वाजा (67 रन) और टिम पेन (37 रन) क्रीज पर हैं. इस दोनों ने 70 रनों की साझेदारी कर ली है और अब तक भारत पर कुल 233 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी रही, लेकिन उंगली में चोट की वजह से फिंच रिटायर्ड हर्ट हो गए. शमी की गेंद फिंच की उंगली पर लगी थी.