शक्तिकांता दास रिजर्व बैंक के गवर्नर नियुक्त

नई दिल्ली-पूर्व वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी एवं आर्थिक मामलों के विभाग के पूर्व सचिव शक्तिकांता दास को भारतीय रिजर्व बैंक का नया गवर्नर नियुक्त किया गया है।  मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने श्री दास की नियुक्ति को अनुमोदित कर दिया है। उनकी नियुक्ति तीन वर्ष के लिए की गयी है। श्री दास भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1980 बैच के तमिलनाडु कैडर के अधिकारी थे।  उल्लेखनीय है कि रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल ने व्यक्तिगत कारण से सोमवार को अचानक अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। केन्द्रीय बैंक में सरकारी हस्तक्षेप बढ़ने के डिप्टी गवर्नर विरल आचार्य के बयान के बाद से रिजर्व बैंक और सरकार के बीच तनाव चल रहा था और श्री पटेल के गत 19 नवंबर को केन्द्रीय बोर्ड की बैठक के दौरान ही इस्तीफा देने की आशंका जतायी जा रही थी।