शिमला के बालूगंज स्कूल में आ धमका बारहसिंगा, अफरातफरी के बाद काबू।

शिमला – राजधानी स्थित बालूगंज वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में गुरुवार सुबह उस समय अफरातफरी मच गयी, जब परिसर में एक बारहसिंगा घुस आया। अध्यापकों और बच्चो ने किसी तरह उसे शौचालय में बंद करने में सफलता पाई, जिसके बाद स्कूल में व्यवस्था कायम हुई।स्कूल से सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और बारहसिंगे को बाहर निकाला गया ।टूटीकंडी चिडिय़ा घर में कार्यरत पशु चिकित्सक डॉ पूजा कंवर ने मौके पर पहुंच कर उसका स्वास्थ्य जांचा । उन्होंने कहा कि बारहसिंगा भटक कर जंगल से शहर की तरफ आ गया है। जांच में स्वस्थ पाए जाने पर उसे फिर से जंगल में छोड़ दिया जाएगा।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!