सऊदी अरब के साथ रुपये में व्यापार का स्वागत किया फियो ने

भारतीय निर्यातक महासंघ (फियो) के अध्यक्ष गणेश कुमार गुप्ता ने सऊदी अरब के साथ व्यापार के लिए घरेलू मुद्रा के इस्तेमाल के समझौते का स्वागत किया है और कहा है कि इससे डाॅलर पर भारतीय विदेश व्यापार की निर्भरता कम होगी।श्री गुप्ता ने बृहस्पतिवार को यहां कहा कि सऊदी अरब अमीरात के साथ व्यापार में घरेलू मुद्रा के इस्तेमाल का का समझौता स्वागतयोग्य है और इससे दोनों देशों के आपसी व्यापार में इजाफा होगा तथा प्रक्रियागत कठिनाइयां कम हाेंगी। उन्होंने कहा सऊदी अरब की मुद्रा दिरहम एक मजबूत मुद्रा है और भारतीय निर्यातकों को इससे लाभ होगा।गौरतलब है कि भारत और सऊदी अरब ने अापसी व्यापार के लिए मंगलवार को एक समझौते पर हस्ताक्षर किये। इसके अनुसार दोनों देश आपसी व्यापार के लिए डालर के स्थान पर एक दूसरे की मु्द्रा रुपया और दिरहम स्वीकार करेंगे और इन्हीं के आधार पर लेन देन करेंगे।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!