सीएम जयराम ठाकुर ने ऊना के लिए खोला खजाना, करोड़ों के उद्घाटन और शिलान्यास।

ऊना — मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ऊना दौरे के दौरान ऊना सदर विधानसभा क्षेत्र में करीब 109.12 करोड़ के शिलान्यास व उद्घाटन किए। सीएम ने सबसे पहले पुलिस लाइन झलेड़ा में प्रशासनिक भवन का नींव पत्थर रखा। इसके बाद सीएम ने पेखूवेला में 1.31 करोड़ की लागत से तैयार पुल का उद्घाटन, रामपुर में लोक निर्माण विभाग की मैकेनिकल वर्कशॉप का नींव पत्थर, करीब 29.39 करोड़ से बनने वाले मिनी सचिवालय का शिलान्यास, ट्रक यूनियन ऊना के समीप 2.06 करोड़ की लागत से बनने वाले न्यू मॉर्डन पुलिस स्टेशन बिल्डिंग ऑफ स्टेट विजिलेंस एंड एंटी क्रप्शन ब्यूरो के भवन का शिलान्यास, स्वां तटीयकरण के चैनालाईजेशन का शिलान्यास व चंद्रलोक कॉलोनी ऊना में दिव्यांगों के लिए नेशनल करियर सर्विस सेंटर के भवन का शिलान्यास किया। दूसरी ओर, नवजोत सिंह सिद्धू मुद्दे पर मुख्यमंत्री जयराम ने कहा कि देश में कांग्रेस अब कहीं भी नहीं है। उन्होंने सिद्धू की रैली में कथित तौर पर लगे पाकिस्तान जि़ंदाबाद के नारों से अनभिज्ञता व्यक्त की।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!