हरियाणा में लगेंगे स्मार्ट बिजली मीटर

उत्तर-दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के चेयरमैन ने दी जानकारी

चंडीगढ़ हरियाणा सरकार राज्य में 10 लाख स्मार्ट बिजली मीटर लगाएगी, जिनमें प्रीपेड की व्यवस्था भी होगी तथा इनसे अगले चार-पांच सालों में मेनुअल  मीटर रीडिंग से छुटकारा मिल जाएगा। उत्तर एवं दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक शत्रुजीत कपूर ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इन बिजली मीटरों की खरीद प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इन मीटरों के लगने से मीटर रीडिंग और बिल बनाने में पारदर्शता सुनिश्चित की जा सकेगी। उन्होंने बताया कि निगमों ने उपभोक्ताओं के मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से बिल भेजने की व्यवस्था की है। श्री कपूर ने कहा कि म्हारा गांव-जगमग गांव योजना के तहत 900 ग्रामीण फीडरों में से 605 फीडरों पर 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराई जा  रही है। प्रत्येक ग्रामीण फीडर पर एक से डेढ़ करोड़ रुपए की राशि बिजली के  खंभे, तारें और ट्रांसफार्मर बदलने पर खर्च किए जा रहे हैं। हर उपमंडल द्वारा  तीन-तीन  फीडर चुनकर यह कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बिजली बिल निपटान  योजना-2018 के तहत कैथल जिले में 10 हजार उपभोक्ता इस योजना से जुड़े हैं। उन्होंने 65 हजार अन्य बकाया बिल उपभोक्ताओं से भी इस योजना का 31 दिसंबर तक लाभ उठाने की अपील की।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!