15 दिसंबर तक भरें वैट रिटर्न

समय अवधि बढ़ी, प्रदेश के लाखों व्यापारियों को बड़ी राहत

 मंडी -हिमाचल प्रदेश के लाखों व्यापारियों को वैट की एनुअल रिटर्न दाखिल करने में बड़ी राहत मिली है। वैल्यु एडेड टैक्स (वैट) की वार्षिक रिटर्न की समय अवधि बढ़ा दी गई है। पहले यह अवधि 30 नवंबर थी, लेकिन अब वैट की वार्षिक रिटर्न दाखिल करने की मियाद बढ़ाकर 15 दिसंबर तक कर दी गई है। इससे प्रदेश के हजारों व्यापारियों को बड़ी राहत मिली है। यहां बता दें कि एनुअल वैट रिटर्न दाखिल करने की तारीख 30 नवंबर थी, लेकिन अंत के दिनों में विभाग की एचपीटैक्सजीओवी.आईएन वेबसाइट तकनीकी कारणों से सही तरीके से काम नहीं कर पा रही थी। इस कारण से हजारों व्यापारियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। व्यापारियों ने ज्ञापन देकर सरकार से मियाद बढ़ाने की मांग की थी। 30 नवंबर शाम को इसकी नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है। यहां बता दें कि वैट की एनुअल रिटर्न समयावधि में न भरने पर पांच हजार रुपए पैनल्टी रखी गई है। ऐसे में व्यापारी पैनल्टी से बच गए हैं। बताया  है कि वैट रिटर्न फाइल करने के लिए बचे हुए एक हफ्ते में साइट में तकनीकी दिक्कतें आ रही थीं। इसके बाद व्यापारियों ने मियाद बढ़ाने की गुहार लगाई थी। जानकारी देते हुए उपायुक्त राज्य कर एवं आबकारी मंडी प्रीतपाल सिंह ने कहा कि विभाग द्वारा वैट की वार्षिक रिटर्न भरने की तारीख को 15 दिसंबर तक बढ़ाने की नोटिफिकेशन जारी कर दी है।

पंजाब सरकार भी बढ़ा चुकी थी डेडलाइन

हिमाचल से पहले पंजाब में भी वैट की एनुअल रिटर्न फाइल करने की मियाद बढ़ा दी गई थी। इसके बाद हिमाचल के व्यापारियों की दिक्कतें देखते हुए प्रदेश में भी तारीख बढ़ा दी गई है।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!