2216 शिकायतों का निपटारा

गुडि़या-होशियार हेल्पाइन पर माइनिंग-रेप की भी कंप्लेंट

शिमला – प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई गुडि़या और होशियार हेल्पलाइन पर माइनिंग से लेकर रेप, किडनैप, घरेलू हिंसा सहित सोशल मीडिया पर झगड़े की शिकायतें भी आ रही हैं। प्रदेश की जयराम सरकार ने दोनों हेल्पलाइन को 26 जनवरी 2018 को शुरू किया था। उसके बाद से लेकर 15 नवंबर तक सैकड़ों शिकायतें इन हेल्पलाइन के माध्यम से पुलिस को मिली हैं।    गुडि़या हेल्पलाइन के अंतर्गत 1134 शिकायतें आई थी जिसमें से 1129 का निपटारा हुआ, जिसमें से 72 शिकायतों की जांच के लिए संबंधित पुलिस ने एफआईआर भी दर्ज करवा दी है।  घरेलू हिंसा की 352 शिकयतें आई, जबकि फोन पर धमकियां 227, छेड़खानी की 3, किडनैप की 43, रेप की 10 और फेक फेसबुक के माध्यम से 29 शिकायतें आई हैं।  सबसे अधिक जिला शिमला में 220 शिकायतें आई हैं, जबकि कांगड़ा दूसरे नंबर पर और इस जिले में 199 तथा जिला मंडी में 182 शिकयतें मिली।  लाहुल-स्पीति में एक भी शिकायत दर्ज नहीं हुई। वहीं होशियार हेल्पलाइन के तहत 1103 शिकायतें मिली हैं, जिसमें से 1087 का निपटारा किया गया। इनमें 11 शिकायतों पर एफआईआर भी दर्ज कर दी गई।  सबसे अधिक माइनिंग की शिकायतें आई हैं। इस में 718 शिकायतें हैं, जो सबसे अधिक जिला कांगड़ा में 252 केस हैं। इसके साथ-साथ वन काटुओं से संबंधित 89 शिकायतें मिली हें। आबकारी एवं कराधान तथा एनडीपीएस एक्ट के तहत 125, सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा से संबंधित 26 और अन्य 145 शिकायतें दर्ज हुई हैं।