97 राज्यसभा सदस्यों ने दी केरल के बाढ़ पीड़ितों को 36 करोड़ की सहायता

राज्यसभा के 97 सदस्यों ने केरल के बाढ़ पीड़ितों की मदद और प्रभावित क्षेत्र में पुनर्निर्माण कार्य के लिए सांसद निधि से 36 करोड़ रुपये से अधिक की सहायता दी है। सभापति एम वेंकैया नायडु ने बुधवार को सदन की कार्यवाही शुरू होने पर यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 60 सदस्यों ने अपने वेतन में से 58 लाख रुपये की भी मदद दी है। सभापति ने कहा कि उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन के साथ मिलकर सदस्यों से केरल के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में राहत एवं पुनर्निर्माण कार्य के लिए सहायता देने की अपील की थी और इसके लिए पत्र भी लिखा था। उन्होंने कहा कि केरल के लोगों ने सहायता को लेकर प्रदर्शन भी किया है। उन्होंने सदस्यों ने केरल की मदद के लिए सांसद निधि एवंवेतन से सहायता देने का अनुरोध भी किया।