आदिवासी युवा आदान-प्रदान प्रोग्राम पर बैठक

पंचकूला। अतिरिक्त उपायुक्त जगदीप ढांडा की अध्यक्षता में अगामी 23 से 29 जनवरी तक चलने वाले माता मनसा देवी परिसर में 11वें आदिवासी युवा आदान प्रदान कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में एसडीएम पंकज सेतिया, नेहरु युवा केंद्र के संयोजक डा. जीएस बाजवा, उपसिविल सर्जन सरोज अग्रवाल, श्रीमाता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड की सचिव शारदा प्रजापति सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया।