आप के अध्यक्ष बोले हम यमराज से नहीं डरते

सिरसा –आम आदमी पार्टी (आप) की हरियाणा इकाई के अध्यक्ष नवीन जयहिंद ने कथित फेक न्यूज के मामले में सिरसा और हांसी में पार्टी कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पर निशाना साधा और कहा कि उनकी पार्टी के लोग यमराज से नहीं डरते, खट्टर राज से क्या डरेंगे। एक संवाददाता सम्मेलन में श्री जयहिंद ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री फेसबुक को फांसी देना चाहते हैं और सोशल मीडिया पर पूर्णतः पाबंदी लगाना चाहते हैं।  प्रदेशाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री खट्टर पर अपने विभाग के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए कहा कि श्री खट्टर पुलिस के कंधे पर बंदूक रख कर गोली चला रहे हैं, जबकि खुद पुलिस का कहना कि उन्हें भी नहीं पता कि आप कार्यकर्ताओं को क्यों उठाया गया। आप नेता ने दावा किया कि वह भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, अशफाक उल्लाह खान, नेता जी सुभाष चंद्र बोस को मानने वाले हैं और यमराज से नहीं डरते, खट्टर राज से क्या डरेंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल से आप कार्यकर्ताओं के खिलाफ ‘द्वेषपूर्ण’ कार्रवाई को लेकर माफी मांगने की मांग की।