कब्जा छुड़ाया; तो खाली ज़मीन पर लगा दी गाडिय़ां, नेरवा पुलिस ने काटे चालान।

नेरवा बाजार से लोगों ने सड़क किनारे की सरकारी भूमि से निर्माण तोड़कर ज़मीन तो खाली कर दी है, लेकिन खाली की गई इस जमीन पर अब वाहन मालिकों ने डेरा ज़माना शुरू कर दिया है। बता दें कि नेरवा में जाम की समस्या से निपटने के लिए प्रशासन ने उच्च न्यायालय के आदेश पर कार्रवाई करते हुए लोगों को अवैध कब्जे हटाने के निर्देश दिए थे। प्रशासन के निर्देश पर कुछ लोगों ने सरकारी जमीन खाली कर दी थी। अब जब जमीन खाली है, तो उसे वाहन मालिकों ने पार्किंग बना डाला है। प्राइमरी स्कूल के पास हर समय कई वाहन पार्क किए देखे जा सकते हैं। सड़क के करीब तीन मीटर चौड़ा होने के बावजूद यहां अभी भी जाम लग रहा है। इन बिगड़ैल वाहन चालकों पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। एसएचओ कुलवंत कंवर ने खुद मोर्चा संभालते हुए पुलिस टीम के साथ बाजार में गलत पार्क किए डेढ़ दर्जन वाहनों के चालान काटे एवं दोबारा बाजार में वाहन खड़े ना करने की चेतावनी दी !