करियर रिसोर्स

क्या रेडियोलॉजी में सिर्फ एक्स-रे का ही काम शामिल होता है?  

—कुशल भारद्वाज, नाहन

रेडियोलॉजी का मतलब सिर्फ एक्स-रे ही नहीं होता है। रेडियोलॉजी डाक्टरी के क्षेत्र में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाती है। रेडियोलॉजी के कार्य क्षेत्र में इमेजिंग टेक्नोलॉजी के विविध उपकरणों का प्रयोग शामिल है। इसके अंतर्गत स्कैनर, अल्ट्रासाउंड, आइसोटोप्स का उल्लेख विशेष तौर पर किया जाता है। मेडिकल का यह अहम क्षेत्र है।

केमिस्ट्री में स्पेशलाइजेशन के बाद करियर की क्या संभावनाएं हैं?

— रचना शर्मा, पालमपुर

आज हम बहुत सी ऐसी चीजें इस्तेमाल करते हैं, जो केमिकल प्रोसेस के जरिए बनी होती हैं। दवाई हो या कॉस्मेटिक्स सभी केमिकल प्रक्रिया के जरिए ही अपना स्वरूप पाते हैं।  केमिस्ट्री के जरिए जब आप तमाम प्रयोग कर कुछ नए तत्त्व बनाते हैं तो यह प्रक्रिया बहुत ही रोमांचकारी होती है। इस फील्ड में काम करने पर आपको पॉलिमर साइंस, फूड प्रोसेसिंग, एन्वायरमेंट मॉनिटरिंग, बायो टेक्नोलॉजी जैसे क्षेत्रों में करियर निर्माण का मौका मिलता है।