करियर रिसोर्स

मैं योग के क्षेत्र में उज्ज्वल करियर बनाना चाहती हूं। कृपया मार्गदर्शन करें।

— प्रवीण कुमार, नाहन

वर्तमान में लोग अपनी सेहत के प्रति सजग हो गए हैं। कुछ लोग जिम में जाने को प्राथमिकता देते हैं, तो कुछ योग को महत्त्व देते हैं। योग का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है। योग में अभ्यास के जरिए निपुणता पाई जाती है। गुरु-शिष्य परंपरा के जरिए भी योग सीखकर कई लोग वर्तमान में शिखर पर हैं, लेकिन योग्य में प्रशिक्षित शिक्षक बनने हेतु विधिवत प्रशिक्षण की आवश्यकता होती है। हाई स्कूल व इंटरमीडिएट के उपरांत योग में प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम किया जा सकता है। योग में डिप्लोमा, बीएड एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता स्नातक है। योग में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर, डा. हरि सिंह गौर विश्वविद्यालय सागर और गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय हरिद्वार आदि से संपर्क किया जा सकता है।