गिरिपार में दावतों का दौर शुरू, मकर संकांति पर सांझे आंगन में डली नाटी।

 जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र में मकर संक्रांति के अवसर पर नाटियों पर लोग खूब झूमे। आज से दावतों व मेहमानबाजी का दौर शुरू हो गया है। इस दौरान नौहराधार में एक सांझे आंगन में नाटियां लगाई गईं, जिसमें कलाकारों ने खूब समा बांधा। इस मौके पर हरिचंद चौहान ने एक से बढ़कर एक पहाड़ी गाने गाकर सभी को नचाया। प्रदेश के हर जिलों में अपने रीति-रिवाजों के अनुसार यह त्योहार मनाया जाता है, लेकिन गिरिपार क्षेत्र में माघी त्योहार की बात ही निराली है। इस अवसर पर आज से ग्रामीणों का एक-दूसरे के घर जाने का सिलसिला शुरू हो गया है। दोफारी व बियाली कहलाने वाली दावतों का दौर पूरे एक माह तक चलता है, जिसमें अपने मेहमानों के लिए कई प्रकार के सिरमौरी व्यंजन परोसे जाते हैं साथ में नाटियों का दौर भी चलता रहता हैं। बहरहाल आज से आठ दिन बाद खोड़ा पर्व मनाया जाएगा। कई गांव में ग्रामीण रासा नृत्य लगाते हैं।