जेएनवी नवमी की प्रवेश परीक्षा दो को

 चंबा —जवाहर नवोदय विद्यालय मंे (सरोल चंबा) नवमी कक्षा के लिए प्रवेश परीक्षा दो फरवरी को आयोजित की जाएगी। छठी कक्षा मंे भरी जाने वाले कुल सीटों मंे से वेकेंट हुई सीटों को नवमी कक्षा मंे भरा जाता है। इसके लिए सीबीएससी बोर्ड की ओर से प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाता है। वेकेंट सीटेंभरने को लेकर जेएनवी की ओर से छात्रांे से पहले ही आवेदन आमंत्रित किए थे। इस बार आवेदन ऑफलाइन की बजाए पूरी तरह से ऑनलाइन हुए हैं। वहीं,  देशभर मंे एक ही दिन प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। जेएनवी सरोल मंे खाली हुई सीटों को भरने के लिए करीब सवा तीन सौ छात्रों ने आवेदन किया है। उधर, जेएनवी सरोल प्रधानाचार्य धर्म चंंद का कहना है कि जिन छात्रांे ने नवमी कक्षा में प्रवेश को लेकर आवेदन किया है वह समय रहते नजदीकी लोकमित्र केंद्र साइबर कैफे  से सीबीएसी साइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें, ताकि परीक्षा के दौरान कसी तरह की परेशानियों का सामना न करना पड़े। उन्हांेने कहा कि कॉल लैटर को लेकर जेएनवी प्रशासन ने छात्रों की ओर से दिए गए नंबर पर संपर्क उन्हें सुचित कर दिया है, लेकिन फिर भी किसी छात्र ने आज तक एडमिड कार्ड डाउनलोड नहीं किया है वह जल्द साइबर कैफे से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें।

इस बार नए पैटर्न में होगी परीक्षा

जेएनवी प्रवेश को लेकर होने वाली परीक्षा इस बार नए पैट्रन के अनुसा होगी। इससे परीक्षा के दौरान छात्रों को ओएमआर शीटर पर दिए गए सर्किल पर एक, दो तीन एवं चार लिख कर ऑबजेक्टिव टाइप प्रशन का  उतर देना पड़ता था, लेकिन इस बार प्रतियोगी परीक्षाओं की तरह जेएनवी परीक्षा के दौरान भी छात्रों को ओएमआर शीटर पर  दिए गए चार सर्किल में से सही उत्तर वाले पहले दूसरे, तीसरे एवं चौथे सर्किल मंे से एक को डार्क करना होगा।