दौलतपुर चौक में भी लगा प्रयागराज जैसा कुंभ, रेल देखने उमड़ी भीड़ देख बोले केंद्रीय राज्य रेल मंत्री।

केंद्रीय रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने दौलतपुर चौक में उमड़ी भीड़ देखकर कहा कि मकर संक्रांति पर जहां प्रयागराज में कुंभ लगा है, वहीं दौलतपुर चौक में भी कुंभ लगा है। उन्होंने अंब-अंदौरा, दौलतपुर चौक रेलमार्ग का लोकार्पण करने के बाद कहा कि अब दौलतपुर चौक से हिमाचल एक्सप्रेस चलेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री रेल को विकास का साधन मानते हैं। यही वजह है कि मोदी सरकार में रेलवे में निवेश बढ़ा है। उन्होंने घोषणा की कि 2022 तक मुकेरियां वाया तलवाड़ा से ट्रेन पहुंचाएंगे, जो कि 52 किलोमीटर है और इस पर 2000 करोड़ रुपए खर्च होगा, जिसके लिए मात्र दो महीनों में टेंडर होगा। 17 जनवरी को रेल के अधिकारी पंजाब के मुख्य सचिव से मिलकर भूमि अधिग्रहण की बात करेंगे। अंदौरा अंब-होशियारपुर फाइनल लोकेशन सर्वे इसी माह होगा। ऊना हमीरपुर और हमीरपुर होशियारपुर फाइनल लोकेशन सर्वे हो गया है। डीपीआर तैयार है और 6000 करोड़ की परियोजना शीघ्र शुरू होगी। पर्यटन की दृष्टि से चार धाम की यात्रा का प्रबंध भी मोदी सरकार कर रही है। जो श्रद्धालु मां वैष्णो देवी आते हैं वे चिंतपूर्णी, ज्वाला जी ,चामुंडा भी जा पाएं, ऐसा प्रबंध रेल से होगा।