पिंजौर बिजली माफी योजना का लाभ लेने में सबसे आगे

पंचकूला –हरियाणा सरकार द्वारा चलाई जा रही बिजली बिल सेटलमैंट योजना जिला में बिजली उपभोक्ताओं के लिए यह अनूठी सिद्ध हो रही है। उपभोक्ताआें की रूचि के मध्येनजर इस योजना को 31 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है, ताकि किसी कारणवश लाभ लेने से वंचित उपभोक्ता भी इसका लाभ उठाकर डिफाल्टर सूची से अपना नाम हटवा सकें। इस संबध में जानकारी देते हुए उपायुक्त मुकुल कुमार ने बताया कि जिला में योजना के सार्थक परिणाम सामने आ रहे हैं और अब तक 25 हजार डिफाल्टरों में से 21 हजार से अधिक उपभोक्ता इस योजना का लाभ उठा चुके हैं।  उपायुक्त ने बताया कि शहर के 1772 बिजली उपभोक्ताओं ने बिल माफी योजना के तहत 51.95 लाख रुपए की राशि निगम में जमा करवाकर 504.94 लाख रुपए की छूट का लाभ लिया है तथा 24 मीटर दोबारा स्थापित करवाए हैं। इसी प्रकार डिवीजन सब अर्बन के 2451, मदनपुर क्षेत्र के 2605, कालका के 1494, पिंजौर के 4791, बरवाला के 4049 तथा रायपुररानी के 3109 उपभोक्ताओं ने बिजली बिल माफी योजना का लाभ उठाया है। इस प्रकार जिला में कालका के सबसे कम 1494 उपभोक्ताओं एवं पिंजौर के सबसे अधिक 4791 उपभोक्ताओं ने बिजली बिल माफी योजना का लाभ उठाया है।