पिंजौर में मनमानी कर रहे प्रॉपर्टी डीलर

पिंजौर। शहर में इन दिनों प्रॉपर्टी डीलरों की मनमानी के कारण कानून की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। पिंजौर नालागढ़ रोड पर स्थित गांव लोहागढ़ के सामने प्रापर्टी डीलरों द्वारा अवैध तरीके से भवन का निर्माण करवाया जा रहा है। इस बारे में स्थानीय लोगों का कहना है कि डीलर गांव के लोगों से ओने पौने दाम पर प्लाट खरीद लेते हैं। लेकिन जब वे प्लाट बनाते हैं तो वे आसपास की जमीन पर भी कब्जा कर लेते  हैं। लोगों का कहना है कि वे कई पेड़ों को अपनी मनमर्जी से ही काट दे रहे हैं। लेकिन प्रशासन ऐसे लोगों पर काई कार्रवाई भी नहीं कर रहा है। इस विषय में पिंजौर वन विभाग के रेंज ऑफिसर शमशेर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि गत दिनों पहले उन्हें सूचना मिली थी जिस पर उन्होंने विभागीय कार्रवाई करते हुए इन प्रॉपर्टी डीलरों को चेतावनी दी है कि यदि सड़क के किनारे खड़े हुए आम के पेड़ों को काटा गया, तो उनके खिलाफ  सख्त कार्रवाई की जाएगी ।