पीडब्ल्यूडी की जवाबदेही

 कमलेश कुमार, धमेटा

हिमाचल की सड़कें कितनी दुरुस्त हैं, इस सच से तो सब भलीभांति परिचित हैं। अधिकतर संपर्क मार्ग इतने खस्ताहाल हैं कि उन पर सफर करना सिर्फ वाहन चालकों के लिए ही नहीं, बल्कि पैदल चलने वाले लोगों के लिए भी परेशानी का सबब बन जाता है। अधिकतर हादसों की दोषी सड़कें ही होती हैं, ऐसे में जयराम सरकार ने हादसों के लिए लोक निर्माण विभाग की जवाबदेही सुनिश्चित करने का सराहनीय कदम उठाया है। हादसों के लिए जिम्मेदार खराब सड़कों को लोक निर्माण विभाग अपनी ईमानदार कार्य प्रणाली लागू कर उनकी खस्ताहालत से मुक्ति दिला सकता है। लोक निर्माण विभाग को भी यह समझना होगा कि कई मासूम लोगों की जान इन्हीं खराब सड़कों की वजह से जाती है। अतः आशा की जा सकती है कि लोक निर्माण विभाग अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए सड़कों की हालत सुधारने का प्रयास करेगा।