बाजारों से हटाएं अवैध कब्जे

कैथल -उपायुक्त धर्मवीर सिंह ने कहा कि शहर में अवैध कब्जे हटाने के लिए नगर परिषद द्वारा पुलिस विभाग के साथ मिलकर हर सप्ताह विशेष अभियान चलाया जाएगा, ताकि लोगों को बाजारों में आने-जाने की सुविधा हो।  ग्रामीण रूटों पर बस सेवाएं बारे भी परिवहन महाप्रबंधक से विभाग के निर्देशों को ध्यान में रखते हुए विचार-विमर्श करके बस सेवाओं को शुरू करवाया जाएगा, ताकि लोगों को असुविधा न हो। धर्मवीर सिंह स्थानीय लघु सचिवालय स्थित सभागार में पुलिस अधीक्षक वसीम अकरम, अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर सिंह कुंडु तथा उपमंडलाधीश कमलप्रीत कौर के साथ प्रेस प्रतिनिधियों से मासिक प्रेस कान्फ्रेंस में बातचीत कर रहे थे। सभी अधिकारियों ने जिला वासियों को नव वर्ष 2019 की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नव वर्ष हर व्यक्ति के जीवन में नई खुशियां व समृद्धि लेकर आए तथा समाज में आपसी भाईचारा मजबूत हो। उपायुक्त ने नगर परिषद के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे शहर में बाजारों व सड़कों पर किए गए अवैध कब्जों को हटवाने के लिए पुलिस के साथ मिलकर हर सप्ताह के एक दिन विशेष अभियान चलाएं तथा अवैध कब्जा करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि नगर परिषद द्वारा इसी सप्ताह के अंत तक भारी वाहनों के शहर में सुबह आठ बजे से सायं आठ बजे तक प्रवेश पर पाबंदी लगाने के बोर्ड भी निर्धारित स्थलों पर लगवाए जाएं, ताकि पुलिस द्वारा इन आदेशों की अनुपालना की जा सके। उन्होंने कहा कि पुराने बस अड्डे के सामने खड़ी होने वाली यात्री बसों के कारण पैदा होने वाली जाम की स्थिति से निपटने के लिए भी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि नगर परिषद द्वारा करनाल रोड से ढांड रोड जाने वाली हुडा की फोरलेन सड़क पर पैच वर्क किया जाएगा तथा अनुकूल मौसम होने के बाद 50 लाख रुपए की लागत से इस सड़क की विशेष मरम्मत की जाएगी। उपायुक्त ने जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि वे विभाग द्वारा सप्लाई किए जा रहे पीने के पानी के विभिन्न स्थलों से दोबारा सैंपल लेकर जांच करवाएं और यह सुनिश्चित करें कि लोगों को शुद्ध पेयजल प्राप्त हो। उन्होंने विभाग के अफसरों को लक्ष्य के अनुरूप सैंपल एकत्रित करने को भी कहा तथा इस बारे में ज्यादा से ज्यादा लोगों को भी सूचित किया जाए।