भारत का महिला ट्वंटी-20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया से पहला मुकाबला

नई दिल्ली – भारत अगले वर्ष फरवरी-मार्च में होने वाले महिला ट्वंटी-20 विश्व कप में अपना पहला मुकाबला गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से 21 फरवरी को सिडनी में खेलेगा। ऑस्ट्रेलिया ने पिछले साल नवंबर में चौथी बार ट्वंटी-20 विश्व कप एंटिगा में इंग्लैंड को हराकर जीता था।ऑस्ट्रेलिया अपने खिताब बचाओ अभियान की शुरुआत भारत के खिलाफ मैच से करेगा। ऑस्ट्रेलिया का ग्रुप ए में इसके अलावा श्रीलंका, न्यूजीलैंड और क्वालीफायर टीम के साथ भी मुकाबला होगा। ऑस्ट्रेलिया में होने वाले ट्वंटी-20 विश्व कप का आयोजन सिडनी, मेलबोर्न, पर्थ, कैनबरा में किया जाएगा। सिडनी पांच मार्च को दोनों सेमीफाइनल का आयोजन करेगा। विश्व कप का फाइनल मैच अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के दिन 8 मार्च को मेलबोर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा और आयोजकों को उम्मीद है कि फाइनल में किसी महिला टूर्नामेंट में सर्वाधिक दर्शक संख्या का रिकॉर्ड बनेगा। 1999 में अमेरिका और चिली के बीच महिला विश्व कप के फाइनल को 90185 दर्शकों ने देखा था और ट्वंटी-20 विश्व कप आयोजकों को मेलबोर्न में यह रिकॉर्ड टूटने की उम्मीद है।

महिला टीमों के ग्रुप इस प्रकार हैं:

ग्रुप-ए: ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, भारत, श्रीलंका, क्वालीफायर 1

ग्रुप-बी: इंग्लैंड, वेस्ट इंडीज, दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान, क्वालीफायर 2