मिस हिमाचल-2019 को ऑडिशन चार से

‘दिव्य हिमाचल’ बेटियों को दे रहा बेहतरीन मंच, प्रतिभागियों को मिस इंडिया में गोल्डन चांस का मौका

धर्मशाला —प्रदेश की बेटियों के लिए देवभूमि के अग्रणी मीडिया ग्रुप ‘दिव्य हिमाचल’ के सबसे बड़े मंच ‘मिस हिमाचल-2019’ के चार फरवरी से ऑडिशन शुरू हो जाएंगे। इसके लिए युवतियों में भी अब खूब उत्साह देखने को मिल रहा है। युवतियों ने प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए मॉडलिंग, डांसिंग और अपने ब्रेन को तैयार करना शुरू कर दिया है। मिस हिमाचल इवेंट के लिए राज्य के मुख्य शहरों में ऑडिशन आयोजित करवाए जाएंगे।  साथ ही मिस हिमाचल के मंच से राष्ट्रीय स्तर में मॉडलिंग करने के साथ-साथ मिस इंडिया में भाग लेने का भी गोल्डन चांस मिलेगा। प्रदेश की सबसे लोकप्रिय प्रतियोगिता मिस हिमाचल-2019 के लिए राज्य की बेटियों का इंतजार अब खत्म हो गया है। पिछले नौ सीजन के जबरदस्त हिट रहने के बाद अब युवतियां मॉडलिंग के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए मिस हिमाचल के सबसे बड़े मंच को ही अपना लक्ष्य बना चुकी हैं। ‘दिव्य हिमाचल’ के इवेंट से पहले तक प्रदेश की बेटियों को मॉडलिंग के क्षेत्र में आगे निकलने को कोई मंच ही मौजूद नहीं था,  लेकिन अब ‘दिव्य हिमाचल’ के मिस हिमाचल के मंच से राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेटियां अपनी पहचान बना रही हैं। इतना ही नहीं, ‘दिव्य हिमाचल’ के मंच से निकलने वाली बेटियां कई हिट गीतों, एलबम, सीरियल, मॉडलिंग इवेंट, विज्ञापनों और फिल्मों तक में अपनी एंट्री से प्रदेश का नाम रोशन कर चुकी हैं। इसके अलावा राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने वाली मॉडलिंग प्रतियोगिताओं में भी प्रदेश का नाम रोशन कर चुकी हैं। ऐसे में मिस हिमाचल-2019 के ऑडिशन को लेकर युवतियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। साथ ही ऑडिशन की तैयारियां भी जोरो-शोरों से शुरू कर दी हैं। वहीं काजल और मानसी का कहना है कि हम मिस हिमाचल प्रतियोगिता के दौरान होने वाले टेलेंट शो डांस की तैयारियों में जुट गई हैं। उनका कहना है कि वह इवेंट में भाग लेने के लिए बहुत उत्साहित हैं।

मिस हिमाचल ऑडिशन का शेड्यूल

प्रदेश की युवतियों का ऑडिशन के लिए इंतजार समाप्त हो गया है। मिस हिमाचल-2019 के ऑडिशन की तिथियां जारी कर दी गई हैं। प्रदेश के नौ शहरों में युवतियों के ऑडिशन चार से 11 फरवरी तक आयोजित किए जाएंगे। इसमें चार फरवरी को स्मार्ट सिटी धर्मशाला के शिल्ला में होटल दि ट्रांस, पांच को पालमपुर के केएलबी डीएवी गर्ल्ज कालेज, छह को छोटी काशी मंडी, सात को हमीरपुर, आठ को ऊना, नौ को नालागढ़ और 11 फरवरी को सोलन में ऑडिशन करवाए जाएंगे। वहीं जल्द ही शिमला में ऑडिशन की तिथि तय की जाएगी।