रूस में गैस धमाके में मरने वालों की संख्या 16 हुई

रूस के मैग्नीतोगोर्स्क शहर में गैस धमाके में ध्वस्त हुई एक इमारत से बुधवार को दो और शव मिलने के साथ इस हादसे में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 16 हो गयी।रूस के आपातकालीन मंत्रालय ने बुधवार को एक वक्तव्य जारी कर यह जानकारी दी। वक्तव्य के मुताबिक इमारत के मलबे से दो महिलाओं के शव और निकाले जाने के साथ मृतकों की संख्या बढ़कर 16 हो गयी है। मंत्रालय ने पहले बताया था कि 14 शव बरामद किये गये हैं। गौरतलब है कि माॅस्को से 1400 किलोमीटर दूर मैग्नीतोगोर्स्क शहर की एक 10 मंजिला इमारत में सोमवार को भीषण गैस धमाका हुआ था। इस विस्फोट से कई अपार्टमेंट नष्ट और क्षतिग्रस्त हो गये। राहत एवं बचाव अभियान अब तक जारी है हालांकि इसमें मलबा गिरने के डर से बाधायें आ रही हैं।